दिल्ली पुलिस की एंटी नार्कोटिक्स सेल, द्वारका ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सनी (25) के रूप में हुई है, जो द्वारका सेक्टर-3 में रहता था और हरियाणा से अवैध शराब लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके ठिकाने पर छापेमारी कर 20 कार्टन (1000 क्वार्टर बोतलें) देसी शराब बरामद की, जिसे सिर्फ हरियाणा में बेचने की अनुमति थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सनी गुरुग्राम बॉर्डर से शराब लाकर बिंदापुर इलाके में बेचता है। सूचना के आधार पर एक टीम बनाई गई और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई। आखिरकार 12-13 मार्च की रात पुलिस ने सनी को अवैध शराब के कार्टन अपने किराए के घर में ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसने भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि आर्थिक तंगी के कारण उसने यह धंधा शुरू किया था। पहले वह राजस्थान में ऑटो ड्राइवर का काम करता था, लेकिन कमाई कम होने के चलते उसने अवैध शराब की सप्लाई शुरू कर दी। पुलिस पहले भी उसे एक बार गिरफ्तार कर चुकी है।
फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस उसकी सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी है। इस पूरी कार्रवाई में इंस्पेक्टर सुभाष चंद और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। द्वारका जिला पुलिस ने कहा कि अवैध शराब तस्करों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।