द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक रोहित उर्फ चिंटू है, जो हाल ही में जेल से छूटकर फिर से बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। वहीं दूसरा आरोपी विनीत नशे का आदी है और बाइक चोरी कर उसके पेट्रोल से अपना नशे का खर्च चलाता था।
पुलिस टीम ने करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें नजफगढ़ और नांगलोई से पकड़ा। दोनों के कब्जे से अलग-अलग थानों में दर्ज चार एफआईआर से जुड़ी बाइकें बरामद हुई हैं। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है और आरोपियों के नेटवर्क की तलाश जारी है।