दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने दो साल से ज्यादा समय से लापता एक नाबालिग लड़के को दिल्ली के हैदरपुर गांव से बरामद कर लिया है। यह लड़का 29 अक्टूबर 2022 को अशोक विहार इलाके से लापता हुआ था, जिसकी गुमशुदगी पर आईपीसी की धारा 363 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।
इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ने लड़के की सूचना देने पर 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। एएचटीयू की टीम ने तकनीकी निगरानी और पुराने दोस्तों से पूछताछ कर लड़के तक पहुंच बनाई। एक पुराने दोस्त द्वारा उपलब्ध कराए गए मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर लड़के को हैदरपुर से सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि वह सातवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था और घर छोड़कर व्यवसायिक वाहनों में हेल्पर का काम करने लगा। अब वह ग्रामीण सेवा में ड्राइवर की नौकरी कर रहा था और किराए के मकान में रह रहा था। लड़के को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।