दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बिहार में अवैध शराब की सप्लाई करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक को मजनू का टीला के पास रोका, जिसमें क्रॉकरी के डिब्बों के बीच छिपाकर शराब भेजी जा रही थी। जांच के दौरान कुल 74 कार्टन (3732 क्वार्टर) अवैध शराब बरामद हुई। मामले में तीन आरोपियों—लालन कुमार (ट्रक चालक), लखन (पैकेजर), और महेंद्र बहेरा (वाइन शॉप कर्मचारी)—को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि लखन, जो पहाड़ी धीरज, सदर बाजार में दुकान चलाता था, क्रॉकरी के बॉक्स में शराब पैक कर ट्रांसपोर्ट के जरिए बिहार भेजता था। वहीं, महेंद्र बहेरा ने इस शराब की आपूर्ति की थी। पुलिस ने लखन की दुकान और महेंद्र की वाइन शॉप पर छापा मारकर और भी शराब बरामद की।
क्राइम ब्रांच की टीम ने शराब तस्करी के इस अनोखे तरीके को पकड़कर पूरे सिंडिकेट को उजागर कर दिया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।