उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास थाने की सतर्क पुलिस टीम ने एक बार फिर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी राहुल उर्फ डांसर, भजनपुरा इलाके का कुख्यात अपराधी है जो स्नैचिंग, डकैती और चोरी जैसे कई मामलों में शामिल रहा है। बीट अधिकारियों ASI राज कुमार और HC प्रताप ने 10 मई की रात गश्त के दौरान उसे संदिग्ध हालात में देखा और पीछा कर दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि राहुल को 1 मई 2025 को 6 महीने के लिए दिल्ली से जिला बदर किया गया था, लेकिन उसने इस आदेश की अवहेलना कर दोबारा दिल्ली में कदम रखा। अब उसे दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 53/116 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।