नई दिल्ली: उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस की टीम ने भलस्वा डेयरी इलाके के एक कुख्यात झपटमार और वाहन चोर मनीष उर्फ सनी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से दो चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मनीष नशे की लत पूरी करने के लिए लगातार वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस टीम गश्त पर थी जब शालीमार बाग की ओर से आ रहे संदिग्ध युवक को देखकर उसे रोका गया। पूछताछ में उसकी पहचान मनीष उर्फ सनी के रूप में हुई जो पहले से ही 12 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। तलाशी में उसके पास से एक चोरी का मोबाइल और बाइक बरामद हुई। बाइक की डिग्गी से एक और चोरी का मोबाइल मिला।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चार मामलों को सुलझा लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और आगे की जांच में उसके और अपराध उजागर होने की संभावना है।