दिल्ली में फर्जी ‘लेफ्टिनेंट कर्नल’ गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की उत्तरी जिला टीम ने सेना के फर्जी लेफ्टिनेंट कर्नल बनकर ठगी करने वाले शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को भारतीय सेना का अधिकारी बताकर एक महिला वकील और उसके परिवार को सरकारी नौकरी और शादी के झांसे में लेकर लाखों रुपये ठग लिए।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान 28 वर्षीय सुमित सिंह के रूप में हुई है, जो दिल्ली के उत्तम नगर का निवासी है और उत्तर प्रदेश के जौनपुर का स्थायी निवासी है। जांच में सामने आया कि सुमित 2015 में भारतीय सेना में स्नाइपर के रूप में भर्ती हुआ था, लेकिन 2023 में एक आपराधिक मामले में फंसने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया। इसके बाद वह फर्जी दस्तावेजों और वर्दी का इस्तेमाल कर लोगों को नौकरी और शादी का लालच देकर ठगने लगा।

पीड़िता, जो कि दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकील है, ने पुलिस को बताया कि 2024 में आरोपी ने खुद को लेफ्टिनेंट कर्नल बताकर उससे दोस्ती की और सेना के एडवोकेट पद के लिए भर्ती का झांसा देकर पैसे ऐंठने लगा। उसने न सिर्फ पीड़िता से बल्कि उसके भाई और पिता से भी सरकारी नौकरी व अन्य बहानों के जरिए लाखों रुपये ठग लिए।

पुलिस ने तकनीकी और मैन्युअल सर्विलांस के आधार पर आरोपी को महिपालपुर और फिर बिंदापुर से गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से भारतीय सेना की वर्दी, नकली आईडी कार्ड, फर्जी जॉइनिंग लेटर, सेना के फर्जी स्टांप, एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल और पीड़िता से ठगा गया महंगा मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि उसने इसी तरह अन्य लोगों को भी निशाना बनाया है और दिल्ली आने से पहले लखनऊ व हरदोई में भी कई लोगों को ठगा था। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *