दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सराय काले खां इलाके में हुई सेंधमारी की वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र की जोड़ी को गिरफ्तार किया है, जो वारदात के बाद नाम और ठिकाना बदलकर रंजीत नगर में छिपे हुए थे। आरोपियों की पहचान शेर खान उर्फ शेरू (55) और उसके बेटे इमरान (23) के रूप में हुई है।
पीड़िता कश्मी ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 1 फरवरी 2025 को उसके घर से दो सोने की चेन, दो पुरुषों की सोने की अंगूठियां, दो महिलाओं की सोने की अंगूठियां, दो झुमके और 50,000 रुपये नकद चोरी हो गए। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी बिरयानी की दुकान पर काम करते थे, जहां उन्होंने पीड़ित परिवार का विश्वास जीतकर उनके घर की गतिविधियों पर नजर रखी। इसके बाद उन्होंने घर के खाली होने पर सेंधमारी को अंजाम दिया और चोरी के तुरंत बाद सराय काले खां से फरार हो गए।
AEKC क्राइम ब्रांच की टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर दोनों की लोकेशन ट्रैक की। इंस्पेक्टर अमित सोलंकी और उनकी टीम ने आठ घंटे तक लगातार ऑपरेशन चलाया और आखिरकार रंजीत नगर के बाल्मीकि मंदिर के पास से दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उनके पास से 40,000 रुपये नकद बरामद किए।
दोनों के खिलाफ BNSS अधिनियम की धारा 35.1(b)(e) के तहत कार्रवाई की गई है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी किए गए गहने कहां बेचे गए और क्या वे पहले भी इस तरह की वारदात में शामिल रहे हैं।