दिल्ली के लाहौरी गेट थाना क्षेत्र में हुई दिनदहाड़े लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹65,840 की नकदी और वारदात में इस्तेमाल ईंट का टुकड़ा बरामद किया गया है।
62 वर्षीय पीड़ित कमल सिंह, जो सदर बाजार में खिलौनों की दुकान में काम करते हैं और कलेक्शन एजेंट भी हैं, से ₹3.35 लाख की लूट उस वक्त की गई जब वे कूचा घासीराम से पैसे लेकर लौट रहे थे। आरोपी परशु राम ने ईंट से वार कर बैग लूटा और मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने इलाके के 400 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकनीकी सर्विलांस की मदद से दोनों आरोपियों — परशु राम निषाद और संदीप — को उनके गांव डुमरियागंज (सिद्धार्थनगर, यूपी) से गिरफ्तार किया।
संदीप ने पीड़ित की गतिविधियों की जानकारी देकर साथी परशु राम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को पूछताछ में दोनों ने जुर्म कबूल करते हुए बाकी रकम की जानकारी दी है, जिसकी रिकवरी अभी जारी है।