दिल्ली में ड्रग माफिया पर बड़ी कार्रवाई, 1.196 किलो हेरोइन के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में “नशा मुक्त भारत” अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स स्क्वॉड ने 1 किलो 196.36 ग्राम हेरोइन/स्मैक जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन में ₹30,050 नकद और ड्रग्स की सप्लाई में इस्तेमाल की जा रही एक स्कूटी भी बरामद की गई।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान पवन उर्फ कालू, पारस उर्फ बिन्नी, इशमत तारा और मीना उर्फ समीरा के रूप में हुई है। ये सभी नशा तस्करी के एक सक्रिय गिरोह से जुड़े थे और इलाके में हेरोइन की डिलीवरी का काम कर रहे थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि ये गिरोह हाल के दिनों में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा था।

3 अप्रैल को ASI दिनेश की गुप्त सूचना पर कार्रवाई शुरू की गई। सबसे पहले मीना उर्फ समीरा को जहांगीरपुरी से 27.67 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने वज़ीराबाद से पारस और इशमत तारा को गिरफ्तार किया, जिनके पास से क्रमशः 70 ग्राम और 99.99 ग्राम हेरोइन मिली।

इसके बाद गिरोह के मुख्य सप्लायर पवन उर्फ कालू को नांगलोई इलाके से पकड़ा गया, जो स्कूटी के जरिए नशे की खेप पहुंचाता था। उसकी स्कूटी की डिक्की से 998.7 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। सभी नशीले पदार्थ कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त किए गए हैं।

आरोपियों के खिलाफ जहांगीरपुरी थाने में NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस का यह ऑपरेशन नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में ड्रग माफिया के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *