दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस बनकर कर रहा था वसूली, क्राइम ब्रांच ने किया फर्जी सिपाही को गिरफ्तार

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां एक युवक दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी कर रहा था। आरोपी खुद को ट्रैफिक पुलिसकर्मी बताकर राहगीरों को चालान की धमकी देता और पैसे ऐंठने की कोशिश करता था।

सूचना मिलते ही थाना दयालपुर की QRT टीम और ट्रैफिक पुलिस के ASI रवि कुमार मौके पर पहुंचे और आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी की पहचान सोनू कुमार के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का रहने वाला है और उसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है।

तलाशी में आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, कुछ नगदी, ट्रैफिक पुलिस की वर्दी और ‘दिल्ली पुलिस’ मोनोग्राम वाला मास्क बरामद हुआ। मोबाइल फोन में आरोपी की वर्दी पहने तस्वीरें भी मिलीं, जो उसके फर्जीवाड़े की पुष्टि करती हैं।

थाना दयालपुर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है। DCP हरेश्वर वी. स्वामी के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की टीम लगातार ऐसे अपराधियों के खिलाफ मुहिम चला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *