दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नशे के कारोबार से जुड़ी एक बड़ी अपराधी नजमा को मलकागंज इलाके से गिरफ्तार किया है। वह NDPS एक्ट के एक मामले में वांछित थी और कोर्ट द्वारा घोषित Proclaimed Offender थी।
नजमा 6 जनवरी 2025 को जहांगीरपुरी इलाके में 197 ग्राम स्मैक और ₹1.24 लाख नकद की बरामदगी के मामले में मुख्य आपूर्तिकर्ता बताई गई थी। इसके बाद से ही वह फरार चल रही थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर उसे पकड़ने में सफलता पाई।
इससे पहले भी नजमा को साल 2023 में 72 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद वह फिर से नशे के कारोबार में लग गई थी। पति की मृत्यु के बाद उसने यह अवैध काम दोबारा शुरू कर दिया था।
नजमा की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने नशा तस्करी की एक बड़ी कड़ी को तोड़ा है और मामले में आगे की जांच जारी है।