पूर्वी दिल्ली के पीआईए थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा, जिसके पास से एक अवैध बटन दबाकर खुलने वाला चाकू बरामद हुआ। आरोपी की पहचान शहज़ाद उर्फ छोटू के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद के ग़रीमा गार्डन इलाके का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह चोरी या झपटमारी की नीयत से इलाके में घूम रहा था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से उसकी मंशा पर पानी फिर गया।
9 अप्रैल की दोपहर करीब 3:40 बजे आनंद विहार ISBT के पास स्थित डी.डी.ए पार्क के निकट पुलिस कर्मियों को देख आरोपी घबरा गया और भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद कांस्टेबलों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपी शहज़ाद नशे का आदी है और उसके खिलाफ पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।