पूर्वी दिल्ली की स्पेशल स्टाफ टीम ने लंबे समय से फरार चल रहे घोषित अपराधी डेयाल को मदनगीर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ चोरी और आर्म्स एक्ट समेत सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कल्याणपुरी थाने में 2023 में दर्ज एक मामले में डेयाल को अदालत ने हाल ही में 3 अप्रैल 2025 को घोषित अपराधी घोषित किया था। स्पेशल टीम ने टेक्निकल सर्विलांस, CDR विश्लेषण और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ BNSS की धारा 35(1)(D) के तहत कार्रवाई दर्ज की है।