दिल्ली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध हथियार और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। फर्श बाजार थाना पुलिस ने आरोपी फैसल खान (22) को आईपी यूनिवर्सिटी ईस्ट दिल्ली कैंपस के पास वाहन चेकिंग के दौरान दबोचा।
24 मार्च की रात करीब 8:40 बजे पुलिस ने एक रॉयल एनफील्ड बुलेट (DL13ST2458) को रोका, लेकिन चालक फैसल खान इसके स्वामित्व के दस्तावेज नहीं दिखा सका। जांच में पता चला कि बाइक ज्योति नगर थाने में दर्ज चोरी के मामले से जुड़ी है। तलाशी लेने पर फैसल के पास से एक देसी कट्टा और 8 एमएम का जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। इसके बाद फर्श बाजार थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
पूछताछ में फैसल ने खुलासा किया कि वह अपने भाई समीर उर्फ रफीक के साथ मिलकर शाहदरा इलाके में वाहन चोरी करता था और चोरी के वाहन ओल्ड मुस्तफाबाद के रहने वाले दानिश को बेचता था। बरामद हथियार भी उसे उसके भाई ने दिया था। पुलिस अब समीर और दानिश की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
फैसल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फरीदपुर का रहने वाला है। वह सातवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ चुका था और फिलहाल अपनी बहन रेहनुमा के साथ लोनी, गाजियाबाद में रह रहा था। जल्द पैसा कमाने की चाह में उसने चोरी की वारदातें शुरू कर दी थीं। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए उसके अन्य अपराधों की भी जांच कर रही है।