दिल्ली पुलिस की दबंग कार्रवाई में द्वारका जिले के डाबरी थाना क्षेत्र से अवैध शराब सप्लाई करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी प्रेम, निवासी विजय एन्क्लेव, द्वारकापुरी, अपनी स्कूटी के जरिए शराब की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने उसे दादा देव अस्पताल के पास से रंगे हाथों पकड़ा, जहां उसकी स्कूटी से 3 कार्टन (150 क्वार्टर) शराब बरामद हुई। जांच के दौरान आरोपी की निशानदेही पर बिंदापुर स्थित एक गोदाम पर छापा मारा गया, जहां से 25 और कार्टन (1250 क्वार्टर) शराब मिली। यह शराब हरियाणा में बिक्री के लिए निर्धारित थी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच में पता चला कि प्रेम पहले भी तीन बार शराब तस्करी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।