वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 19 वर्षीय गोलू के रूप में हुई है, जो राजस्थान के बारां जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से कुल 396 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की, जिसमें 300 क्वार्टर देसी और 96 क्वार्टर अंग्रेजी शराब शामिल है।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि महिपालपुर गांव में अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। इसी के तहत 15 फरवरी को अरुण कैंप, महिपालपुर में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध गोलू को पकड़ा और तलाशी लेने पर भारी मात्रा में हरियाणा में बिक्री के लिए प्रतिबंधित शराब बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह महिपालपुर इलाके में इसे ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वसंत कुंज नॉर्थ थाने में दिल्ली एक्साइज एक्ट की धारा 33 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच जारी है, ताकि इस अवैध शराब तस्करी के नेटवर्क का पूरा खुलासा हो सके।