दिल्ली क्राइम ब्रांच की सेंट्रल रेंज टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पोक्सो एक्ट और छेड़छाड़ के एक गंभीर मामले में वांछित आरोपी शिव प्रकाश उर्फ गब्बर को गिरफ्तार कर लिया है। 41 वर्षीय आरोपी, जो फार्मा कंपनी में सेल्समैन के तौर पर काम करता था, करीब दो महीने से फरार था।
मामला 8 फरवरी 2025 का है, जब पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में एक बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया, लेकिन आरोपी फरार हो गया। कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था।
क्राइम ब्रांच की टीम ने 27 मार्च की सुबह कोटला पटपड़गंज में छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा। जांच में सामने आया कि शिव प्रकाश पहले भी 2013 में छेड़छाड़ के एक अन्य मामले में शामिल रह चुका है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।