दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, जनता के हित में कई आईपीएस और डैनिप्स अधिकारियों की नियुक्ति दिल्ली, राजधानी क्षेत्र दिल्ली के पुलिस विभाग में अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्तियों का बड़ा फैसला लिया गया है। यह तबादले जनता के व्यापक हित में दिल्ली पुलिस अधिनियम, 1978 की धारा 4 के तहत माननीय उपराज्यपाल द्वारा किए गए हैं।इस निर्णय के तहत कई आईपीएस और डैनिप्स अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। श्री नबम गंगटे (आईपीएस: 2003) को जॉइंट पुलिस कमिश्नर, आर्म्ड पुलिस नियुक्त किया गया है, जबकि श्री वेणु बंसल (आईपीएस: 2004) अब जॉइंट पुलिस कमिश्नर, हेडक्वार्टर के पद पर कार्य करेंगे। श्री महेंद्र नाथ तिवारी (आईपीएस: 2004) को एडिशनल पुलिस कमिश्नर, दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड का जिम्मा सौंपा गया है।इसके अलावा, श्रीमती सुमन गोयल (आईपीएस: 2005) को अब एडिशनल पुलिस कमिश्नर, ट्रैफिक के पद पर नियुक्त किया गया है। श्री विजय कुमार (आईपीएस: 2007) को एडिशनल पुलिस कमिश्नर, सुरक्षा के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।इन बदलावों के साथ ही अन्य अधिकारियों को भी सुरक्षा, भर्ती और ट्रैफिक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। यह कदम दिल्ली पुलिस के कामकाज में सुधार लाने और जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाए गए हैं।दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों ने इन तबादलों पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम राजधानी में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने में सहायक होगा।