दिल्ली पुलिस ने शकरपुर थाना क्षेत्र में दो सक्रिय लुटेरों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने एक युवक से 26,000 रुपये लूटे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद शाहवाज अर्जबाज (21 वर्ष) और शौएब नोनी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई रकम और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है।
14 अप्रैल 2025 को शिकायतकर्ता सोरव शर्मा (23 वर्ष), जो कि LLB के छात्र हैं, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वे और उनके साथी अरुण जब अपने कार्यालय जा रहे थे, तो विकस मार्ग पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें रास्ते में रोका। एक आरोपी ने हल्का टक्कर मारकर ध्यान भटकाया, जबकि दूसरे ने सोरव को धक्का देकर उसकी जेब से 26,000 रुपये लूट लिए और मौके से बाइक पर फरार हो गए।
दिल्ली पुलिस ने गुप्त सूचना और तकनीकी निगरानी के आधार पर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि शौएब एक आदतन अपराधी है, जो पहले भी तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपियों से पूरी लूटी गई रकम और अपराध में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।
इस मामले में आगे की जांच जारी है।