दिल्ली पुलिस ने मौर्य एन्क्लेव इलाके में हुई 16.94 लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी के अलावा वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों में सांचित, शिवाल, रुस्तम और अनिल शामिल हैं, जिनमें से अनिल पहले से ही कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।
25 मार्च को पीतमपुरा में एचडीएफसी बैंक के पास कृष्ण गुप्ता नामक व्यक्ति से लूटपाट की गई थी। वह अपने नौकर बलविंदर सिंह के साथ स्कूटी पर 30 लाख रुपये लेकर जा रहे थे, तभी दो बदमाशों ने उन्हें डंडों से मारकर रुपये लूट लिए। इस वारदात के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने 16.94 लाख रुपये और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली। पुलिस अब बाकी लूटी गई रकम की बरामदगी में जुटी है।