दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ ने एक बड़े साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी कंपनियों और बैंक खातों के जरिए लोगों को ठगने का नेटवर्क खड़ा कर रखा था। सेना के एक अग्निवीर जवान को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मदद के नाम पर झांसा देकर ₹82,496 की ठगी की गई थी।
जांच के दौरान पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और डिजिटल ट्रेल्स के आधार पर ठगों तक पहुंच बनाई। मुख्य आरोपी साहिल वर्मा को करोल बाग से और उसके साथी दीपक जैन उर्फ नवीन को राजस्थान के छोटोड़गढ़ से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से ठगी में इस्तेमाल किए गए पांच मोबाइल फोन और कई बैंकों की पासबुक बरामद हुईं। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।