नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने “नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कुल 548 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
कार्रवाई के तहत, पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर 4 दिसंबर 2024 को दिल्ली में एक महिला तस्कर, पूजा देवी को पकड़ा, जिसके पास से 415 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी रोहित के लिए काम कर रही थी। इसके बाद 24 मार्च 2025 को रोहित को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से 133 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पूजा देवी आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई नहीं कर सकी और उसके परिवार का अवैध शराब का कारोबार था। बाद में वह ड्रग तस्करी में शामिल हो गई और रोहित के साथ मिलकर यह काम करने लगी। रोहित मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में सुल्तानपुरी में रह रहा था। दोनों मिलकर दिल्ली-एनसीआर में हेरोइन की आपूर्ति कर रहे थे।
दिल्ली पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाने में जुटी है और आगे की जांच जारी है।