दिल्ली के सदर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कुख्यात झपटमार और लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसने अब तक 83 अपराधों को अंजाम दिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अर्जुन उर्फ छमटा, बादल, चेंजर और सुदामा के रूप में हुई है, जो 35 साल का है और पहाड़गंज का रहने वाला है।
पुलिस टीम ने 19 मार्च की रात करीब 9:15 बजे ग्रीन मार्केट, सदर बाजार में गश्त के दौरान उसे रंगे हाथों दबोच लिया। घटना के वक्त आरोपी एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भाग रहा था, जिसे पीड़ित ने शोर मचाते हुए पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान वहां गश्त कर रही हेड कांस्टेबल अमित और प्रदीप की टीम ने आरोपी का पीछा कर उसे धर दबोचा और पीड़ित का मोबाइल – सैमसंग S-22 अल्ट्रा – बरामद कर लिया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि अर्जुन उर्फ छमटा दिल्ली के विभिन्न थानों में लूट, झपटमारी, चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत 83 मामलों में शामिल रह चुका है। वह पहाड़गंज थाने का सक्रिय ‘बीसी’ (बदमाश सूचीबद्ध अपराधी) है, जिसे दिसंबर 2024 में जेल से रिहा किया गया था। बाहर आते ही उसने फिर से अपराध की दुनिया में कदम रखा और अपने नशे की लत पूरी करने के लिए चोरी और लूटपाट करने लगा।
इस गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने एक बड़े अपराधी को काबू किया है, जिसकी लंबे समय से तलाश थी। पुलिस अब उससे जुड़े अन्य मामलों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हाल के दिनों में उसने और किन वारदातों को अंजाम दिया है।