दिल्ली के किशनगढ़ थाना और एंटी बर्गलरी सेल (ABC) की संयुक्त टीम ने एक बड़े ऑपरेशन के तहत कुख्यात चोर सिराज अली शेख उर्फ हाफिजुल शेख को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। वह अब तक 41 आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है, जिनमें चोरी, लूट और नशे से जुड़े केस शामिल हैं।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किशनगढ़ के संजय वन इलाके में संदिग्ध गतिविधियों के चलते दो लोगों को रोकने की कोशिश की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी भाग निकला, जबकि सिराज को दबोच लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से हथियार मिले, जिसके बारे में वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह एक पेशेवर अपराधी है और दिल्ली में चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने के बाद पश्चिम बंगाल भाग जाता था।
सिराज अपने गिरोह के साथ घनी आबादी वाले इलाकों में सुनसान और खाली पड़े मकानों की रेकी करता था और फिर वारदात को अंजाम देकर गायब हो जाता था। पुलिस अब उसके फरार साथी कालू की तलाश में जुटी है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी है।