दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 33 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने राजधानी में नशीले पदार्थों की सप्लाई में लिप्त दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 33 किलो उच्च गुणवत्ता वाला गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। यह नशीला पदार्थ ओडिशा-आंध्र प्रदेश की सीमा से मंगवाया गया था।दिल्ली क्राइम ब्रांच के NR-II यूनिट को एक विशेष सूचना के आधार पर छापेमारी करने में सफलता मिली। पुलिस ने सबसे पहले आरोपी राहुल (32), निवासी जे.जे. कैंप नंबर 2, नांगलोई को गिरफ्तार किया, जो लंबे समय से दिल्ली में गांजा सप्लाई कर रहा था। राहुल ने पूछताछ में बताया कि उसने यह गांजा ओडिशा और आंध्र प्रदेश की सीमा से मंगवाया था और इसे दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी संदीप (37) को पहुंचाना था। इसके बाद पुलिस ने संदीप को भी गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम ने एसआई प्रदीप दहिया की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर संदीप स्वामी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। इस टीम ने राहुल को 33 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। राहुल ने बताया कि वह आंध्र प्रदेश के इच्छापुरम रेलवे स्टेशन के पास से गांजा लाता था और इसके लिए उसे प्रति चक्कर हजार रुपये मिलते थे। राहुल ने बताया कि वह ‘राहुल उर्फ राजू’ नाम के व्यक्ति के कहने पर गांजा लाता था, जिसका असली नाम संदीप निकला।दिल्ली पुलिस की इस कार्यवाही से नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *