दिल्ली पुलिस की एंटी-ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS), द्वारका जिला ने एक अहम कार्रवाई में 2 साल से फरार घोषित अपराधी, 25 वर्षीय दिनेश, को गिरफ्तार कर लिया है। दिनेश, हरियाणा के सोनीपत का निवासी है और लंबे समय से पुलिस और न्यायालय से बचता आ रहा था।
दिनेश ने सिर्फ 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है और नशे की लत के चलते वह अपराध की दुनिया में कदम रख बैठा। उस पर चोरी, स्नैचिंग और हथियार अधिनियम से जुड़े तीन केस दर्ज हैं।
DCP द्वारका की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के गोहाना में छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दिनेश के खिलाफ केस नंबर 628/2020, धारा 356/379/411 आईपीसी के तहत थाना छावला, द्वारका जिला में केस दर्ज है। उसे 2022 में अदालत ने घोषित अपराधी घोषित किया था। आरोपी को अब अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।