दिल्ली पुलिस ने सदर बाजार में हुई 10 लाख रुपये के नकली जेवरात की चोरी का पर्दाफाश करते हुए दो कुख्यात चोर और एक खरीदार को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किए गए 19 कार्टन जेवरात को कबाड़ी मोहम्मद हसमुद्दीन ने एक किराए के मकान में छिपा रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।
घटना 14-15 मार्च की रात की है, जब सदर बाजार के एक व्यापारी ने मुंबई से आए 19 कार्टन जेवरात को अपने बैलगाड़ी में लोड किया था, लेकिन होली की छुट्टी के कारण वह इसे दुकानदारों को नहीं पहुंचा सका। उसने बैलगाड़ी को सराय खलील, ईदगाह रोड पर खड़ा किया और अपने पिता को इसकी निगरानी के लिए कहा। सुबह जब व्यापारी वापस लौटा, तो जेवरात गायब थे।
पुलिस टीम ने 50 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी जांच के बाद चोरी में इस्तेमाल किए गए टाटा ट्रक की पहचान की, जो आरोपी ओंकार का था। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मोहम्मद फार्मान और ओंकार पहले भी कई चोरी, लूट और नाइट बर्गलरी मामलों में शामिल रहे हैं।
22 मार्च को पुलिस ने संगम विहार, वजीराबाद से खरीदार मोहम्मद हसमुद्दीन को गिरफ्तार किया, जिसकी निशानदेही पर चोरी किए गए 19 कार्टन बरामद हुए। अगले ही दिन, 23 मार्च को, मुख्य आरोपी मोहम्मद फार्मान और ओंकार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि वारदात के समय उनके साथ दो और साथी साजिद और कालू भी थे, जो फिलहाल फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
आरोपियों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।