दिल्ली पुलिस की फुर्ती से एक घंटे में लूट का खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार!

दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को महज एक घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बॉबी (23) और नरेश (25) के रूप में हुई है, जो लंबे समय से इलाके में अपराध कर रहे थे।

पीड़ित सनोज कुमार, जो सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद के रहने वाले हैं, अपनी नाइट ड्यूटी के लिए बस से नौरोजी नगर पहुंचे थे। जैसे ही वह बस स्टॉप पर उतरे, दो बदमाशों ने अचानक पीछे से आकर उनका बैग लूट लिया, जिसमें मोबाइल फोन, नकदी, पैन कार्ड, वोटर आईडी और डेबिट कार्ड थे। शोर सुनते ही इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाशों का पीछा किया और बॉबी को मौके से दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर पीड़ित का पर्स, नकदी और अन्य दस्तावेज बरामद हुए।

पूछताछ के बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी नरेश को भी हमायूंपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया, जिसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल किया गया स्क्रूड्राइवर बरामद किया गया। दोनों अपराधियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है ताकि इनके आपराधिक नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *