दिल्ली कैंट थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को धर दबोचा है जो इलाके में स्ट्रीट लाइट चोरी कर रहा था। आरोपी की पहचान मोहम्मद उबेश उर्फ उमेश (उम्र 47) के रूप में हुई है, जो कि किर्बी प्लेस, दिल्ली कैंट का रहने वाला है। उसके पास से चोरी की गई 7 स्ट्रीट लाइट्स/डिफ्यूज़र और एक स्क्रूड्राइवर बरामद हुआ है।
पुलिस को BVG मेंटेनेंस कंपनी के स्टाफ से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ई-रिक्शा से उल्लान-बातार रोड पर घूम रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ पहले से तीन ई-एफआईआर भी दर्ज हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि चोरी का यह नेटवर्क और कितना फैला हुआ है।