नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए औचंदी गांव से 13 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक दिल्ली में रहने के लिए ठिकाना तलाश रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने जाल बिछाकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए सभी लोग बांग्लादेश के खुशावली गांव, जिला खुदीग्राम के रहने वाले हैं और करीब दो साल पहले भारत में दाखिल हुए थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे बांग्लादेश से बस और खेतों के रास्ते सीमा पार कर भारत में घुसे और फिर ट्रेन से दिल्ली पहुंचे। फिलहाल वे हरियाणा के खरखौदा में ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर रहे थे।
पुलिस ने इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही इन्हें बांग्लादेश भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
यह पूरी कार्रवाई एसीपी उमेश बर्थवाल की निगरानी में इंस्पेक्टर योगेश और विनोद यादव की टीम द्वारा अंजाम दी गई।