नई दिल्ली: दक्षिण जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मेवात के कुख्यात ऑटो लिफ्टर साहबुद्दीन उर्फ मुल्ला को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस गिरफ्तारी से वाहन चोरी के दो मामलों का खुलासा हुआ है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साहबुद्दीन चिराग दिल्ली इलाके में दोपहिया वाहन चोरी की योजना बना रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बीआरटी रोड पर जाल बिछाया। कुछ देर बाद बिना हेलमेट पहने एक संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आता दिखा। जब पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया तो उसने भागने की कोशिश की, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे दबोच लिया। जांच में पता चला कि बाइक मालवीय नगर इलाके से चोरी हुई थी। पूछताछ में आरोपी ने एक और चोरी की स्कूटी छिपाकर रखने की बात कबूल की, जिसे खानपुर से बरामद कर लिया गया।
49 वर्षीय साहबुद्दीन हरियाणा के नूंह जिले का रहने वाला है और उस पर पहले भी वाहन चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट समेत 16 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस की इस सफलता के लिए पूरी टीम को पुरस्कृत किया जाएगा।