पटेल नगर थाना पुलिस ने एक शातिर ऑटो-लिफ्टर को गिरफ्तार कर तीन वाहन चोरी के मामलों का खुलासा किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान 28 वर्षीय राजू के रूप में हुई है, जो संगम विहार का निवासी है। पुलिस ने उसके कब्जे से दो स्कूटी और एक बाइक बरामद की है।
पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी, CCTV फुटेज और मैनुअल ट्रैकिंग की मदद से आरोपी की पहचान की। आरोपी पहले भी स्नैचिंग, चोरी और एक्साइज एक्ट के मामलों में शामिल रह चुका है। उसके खिलाफ किशनगढ़ थाने में पहले से ही पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी के साथ ही पटेल नगर और आनंद पर्वत थानों में दर्ज तीन मोटर वाहन चोरी के मामलों को सुलझा लिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।