दिल्ली पुलिस की न्यू दिल्ली जिले की साउथ एवेन्यू थाने की टीम ने ठगी के एक पुराने मामले में वांछित घोषित आरोपी अमर रविदास को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वर्ष 2024 से अदालत की कार्यवाही से भाग रहा था और 24 अप्रैल 2024 को उसे पटियाला हाउस कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था।
पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर धनबाद में उसकी मौजूदगी का पता लगाया और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया। अमर रविदास पर 2018 में दर्ज ठगी और साजिश रचने का मामला चल रहा है।