दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट जिले की फॉरेनर्स सेल ने जहांगीरपुरी इलाके में बड़ी कार्रवाई करते हुए छह अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये लोग पहचान छिपाने के लिए खुद को ट्रांसजेंडर बताकर दिल्ली में रह रहे थे और भीख मांगने समेत अन्य गतिविधियों में लिप्त थे। इनके पास से छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनमें प्रतिबंधित IMO ऐप इंस्टॉल था, जिसका इस्तेमाल वे बांग्लादेश में अपने परिवारों से संपर्क करने के लिए कर रहे थे।
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ बांग्लादेशी नागरिक जहांगीरपुरी और महेंद्रा पार्क इलाके में अवैध रूप से रह रहे हैं और अपनी पहचान छिपाने के लिए ट्रांसजेंडर के रूप में जीवन यापन कर रहे हैं। करीब 10 दिनों की कड़ी निगरानी के बाद 27 मार्च को पुलिस ने जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास जाल बिछाकर इन सभी को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि ये लोग बांग्लादेश से एजेंटों की मदद से अवैध रूप से भारत आए और ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचे। पहचान छिपाने के लिए इन्होंने छोटे ऑपरेशन और हार्मोनल इंजेक्शन का भी सहारा लिया।
गिरफ्तार किए गए सभी छह बांग्लादेशी नागरिकों को आगे की कार्रवाई के लिए एफआरआरओ, आर.के. पुरम भेज दिया गया है, जहां से उन्हें देश से बाहर भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। मामले की जांच जारी है।