दिल्ली पुलिस की द्वारका जिले की एंटी-बर्गलरी सेल ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। ये चोर चोरी किए गए गहनों और सामान को आपस में बांट रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपियों के पास से दो जोड़ी सोने के झुमके, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक चांदी की तगड़ी, तीन चांदी के सिक्के और एक सैमसंग एलईडी टीवी बरामद किया गया है।
मामला 17 फरवरी 2025 का है, जब उत्तम नगर के रहने वाले राजपाल नामक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर से सोने-चांदी के गहने और एलईडी टीवी चोरी हो गया। राजपाल जनकपुरी के एक शोरूम में हेल्पर का काम करते हैं और उन्होंने ये गहने अपनी मेहनत की कमाई से खरीदे थे।
जांच में जुटी पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तीन संदिग्धों को चोरी किए गए सामान के साथ देखा। फुटेज के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी की पहचान की और फिर गुप्त सूचना के आधार पर काली बस्ती, उत्तम नगर में छापा मारकर तीनों आरोपियों—अर्जुन उर्फ टोटो, चमन उर्फ शूटर और समीर उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी एक ही इलाके के रहने वाले हैं और पढ़ाई में रुचि न होने के कारण अपराध की राह पर चल पड़े। इनमें से अर्जुन पहले भी लूटपाट और अवैध हथियार रखने के मामलों में शामिल रह चुका है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है ताकि इनके अन्य अपराधों का भी पता लगाया जा सके।