दिल्ली के द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। टीम ने स्मार्ट मॉनिटरिंग टूल की मदद से एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक चोरी की स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी की पहचान 35 वर्षीय रामबाबू के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है और हाल ही में नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था।
पुलिस टीम 13 मई को इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी, जब एक मंदिर के पास एक संदिग्ध युवक बिना हेलमेट के स्कूटी पर आता दिखाई दिया। पुलिस को देख कर उसने भागने की कोशिश की लेकिन मुस्तैद जवानों ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में वह स्कूटी के दस्तावेज नहीं दिखा पाया और जांच में वह स्कूटी चोरी की पाई गई।
CCTV फुटेज की जांच और गहन पूछताछ के बाद आरोपी की निशानदेही पर एक और चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी रामबाबू ने बताया कि उसने यह वारदातें अपने फरार साथी रवि के साथ मिलकर की थीं।
पुलिस ने इस गिरफ्तारी के साथ मोटर व्हीकल चोरी के तीन मामलों का खुलासा किया है। फिलहाल आगे की जांच जारी है।