दक्षिण-पश्चिम जिले की एंटी-स्नैचिंग सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में 20 वर्षीय ऑटो-लिफ्टर सूरज को गिरफ्तार किया है, जो आरके पुरम स्थित केडी कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से एक चोरी की हुई हीरो स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई है।
पुलिस टीम ने वाहन चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए इलाके में सक्रियता बढ़ाई और करीब 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान की। 9 मई को वसंत विहार थाना क्षेत्र में मौजूद होने की गुप्त सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा।
बरामद बाइक की पुष्टि एक ई-एफआईआर (नं. 012836/25) के तहत की गई, जो 9 मई को वसंत विहार थाने में दर्ज हुई थी। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर आगे और चोरी के मामलों की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।