नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र में पुलिस और एक वांछित अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सुहैल उर्फ चिकना उर्फ छप्पर, उम्र 22 वर्ष, कर्दमपुरी इलाके का रहने वाला है, जो लूट और हत्या के मामलों में फरार चल रहा था।
घटना 4 जून की है जब नंद नगरी थाने की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास मौजूद है। जैसे ही टीम वहां पहुंची और संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में कांस्टेबल परमजीत ने आत्मरक्षा में दो गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली अपराधी के पैर में लगी। घायल हालत में उसे पकड़ लिया गया।
मौके से एक पिस्टल और दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। घायल आरोपी को उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, सुहैल पर पहले से डीयू रोड थाने में हत्या और लूट का केस दर्ज है, साथ ही वह ज्योति नगर में दर्ज एक और लूट के मामले में भी वांछित था। आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी और लूट के दो मामले दर्ज हैं। अन्य मामलों में उसकी भूमिका की जांच जारी है।
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आरोपी के आपराधिक नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।