गैंगस्टर बादल के मां-बाप गिरफ्तार, फिरौती और अपहरण में थे उद्घोषित अपराधी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की नॉर्थ-वेस्ट जिला की AATS टीम ने कुख्यात जितेन्द्र गोगी गैंग से जुड़े गैंगस्टर हरसिमरन उर्फ बादल के माता-पिता को गिरफ्तार किया है। आरोपी हरविंदर सिंह उर्फ बिल्लू और उसकी पत्नी सुखबीर कौर लंबे समय से फिरौती और अपहरण के मामलों में अदालत द्वारा घोषित उद्घोषित अपराधी थे।

दंपत्ति पर 2019 में शालीमार बाग के रहने वाले एक व्यापारी विजय भाटिया का अपहरण कर उसे बुरी तरह पीटने और फ्लैट खाली कराने के लिए धमकाने का आरोप है। इस वारदात के बाद दोनों लगातार ठिकाने बदलते रहे ताकि गिरफ्तारी से बच सकें।

पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुकर्बा चौक से दोनों को धर दबोचा गया। पूछताछ में पता चला कि सुखबीर कौर एक पुराने फिरौती के केस में भी उद्घोषित अपराधी थी। दोनों पर MCOCA, अपहरण, फिरौती और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं में कई केस दर्ज हैं। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *