शाहदरा जिले के जगतपुरी पुलिस स्टेशन की टीम ने मोटर वाहन चोरी के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान चोरी की चार दोपहिया गाड़ियां और एक बटन से चलने वाला छुपाने वाला चाकू भी बरामद किया गया है।
पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ते हुए ऑटो लिफ्टिंग और सड़कों पर चोरी-छिपे हुई वारदातों को रोकने के लिए विशेष गश्त और सघन जांच तेज कर दी थी। इसी दौरान गगन विहार बस स्टैंड के पास गश्त कर रहे ASI अमित और HC कपिल को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की स्कूटी का इस्तेमाल कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान इमरान उर्फ इम्मू और आरिफ के रूप में हुई, जिनके खिलाफ पहले भी मोटर वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कई चोरी की वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनके बताए ठिकानों से चोरी हुई होंडा एक्टिवा, टीवीएस अपाचे, हीरो स्प्लेंडर प्लस और टीवीएस एनटॉर्क दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
आरोपियों के कब्जे से बरामद बटन एक्ट्यूएटेड चाकू पुलिस के लिए बड़ी सफलता है, जो इस गिरोह की हिंसक प्रवृत्ति को दर्शाता है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे भी इस तरह के गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेहतर बनाई जा सके।