दिल्ली पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा तस्करी से जुड़े दो अहम आरोपियों राहुल और साजिद अली को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी एक संगठित ड्रग सिंडिकेट के सक्रिय सदस्य हैं।
इस कार्रवाई की शुरुआत फरवरी में हुई थी, जब 147.6 किलो गांजा के साथ रिजवान अहमद और आलम को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पास पकड़ा गया था। पूछताछ में पता चला कि यह गांजा पश्चिम बंगाल से राहुल के जरिए मंगवाया गया था और साजिद अली ने इसके लिए चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी थी।
राहुल को मंडोली जेल के पास से पकड़ा गया, वहीं साजिद को गाजियाबाद के फरीदनगर चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया। कोर्ट से साजिद के खिलाफ गैर-जमानती वारंट पहले ही जारी किया जा चुका था।
पुलिस अब इस रैकेट के मास्टरमाइंड दिलीप रॉय की तलाश में जुटी है, जो फिलहाल फरार है।
दिल्ली पुलिस का यह अभियान मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति की दिशा में एक बड़ा कदम है।