नई दिल्ली, 3 जून 2025 — दिल्ली पुलिस की सक्रिय गश्त टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाइकिल और मास्टर चाबी बरामद की है। घटना 2 जून की है जब डीबीजी रोड थाने के सिद्धीपुरा चौकी के हेड कॉन्स्टेबल मुरलीधर और कॉन्स्टेबल रविंद्र रेलवे लोको कॉलोनी, किशनगंज में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को मोटरसाइकिल के साथ घूमते देखा गया, जो पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसे तुरंत दबोच लिया गया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान सिकंदर सिंह (30) निवासी मध्य प्रदेश के रूप में हुई। उसने बाइक चोरी की कई वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की। आरोपी पहले भी साउथ वेस्ट जिले में घरफोड़़ी के एक मामले में शामिल रह चुका है। उसके कब्जे से एक चोरी की बाइक और एक हाथ से बनी मास्टर चाबी बरामद हुई है।
फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।