गनपॉइंट पर लूटने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश

दिल्ली पुलिस ने 40 लाख रुपये की लूट के मामले का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस लूट में शामिल 4 शातिर लुटेरे, एक मुखबिर और मास्टरमाइंड को पकड़ा गया है। घटना 21 दिसंबर को सराय रोहिल्ला इलाके में हुई थी, जब दो व्यक्ति 52 लाख रुपये लेकर ऑटो से चांदनी चौक जा रहे थे। गुलाबी बाग के पास गन प्वाइंट पर तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर 40 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और मोटरसाइकिल पर फरार हो गए।

पुलिस ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जांच के बाद 4 लुटेरों को दिल्ली से और मास्टरमाइंड रानू प्रकाश शर्मा को जयपुर से गिरफ्तार किया। मुखबिर राजू समय सिंह ने पीड़ितों का पीछा कर उनकी लोकेशन की जानकारी दी थी, जिससे वारदात को अंजाम दिया गया।

जांच में पता चला कि लूट की रकम का हिस्सा जयपुर में मिठाई की दुकान खोलने में लगाया गया था। पुलिस ने 40 लाख रुपये का हिस्सा, घटना में इस्तेमाल पिस्टल, चोरी की मोटरसाइकिल और आरोपियों के कपड़े बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस ने इसे एक बड़ी कामयाबी मानते हुए बाकी रकम की बरामदगी के प्रयास जारी रखने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *