दिल्ली के आनंद विहार में क्राइम ब्रांच ने सक्रिय मोबाइल फोन स्नैचर मुजाहिद (19) को गिरफ्तार किया है। मुजाहिद ने 15 मई को कृष्णा नगर के रहने वाले प्रियांक भट्ट से उनके मोबाइल फोन की चोरी की थी। प्रियांक कोर्ट से जगतपुरी रेड लाइट की ओर पैदल जा रहे थे, तभी दो लड़कों ने पल्सर मोटरसाइकिल पर पीछे से आकर उनका फोन छीन लिया और फरार हो गए।
पुलिस ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और गार्ग अस्पताल समेत कई जगहों के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पीड़ित ने आरोपी की पहचान की, जिसके बाद टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजाहिद को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपने साथी आरोपी शारिक गांजा का नाम भी बताया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई जारी रखे हुए है।
पकड़ी गई मोटरसाइकिल भी इस मामले में बरामद की गई है। इस सफल अभियान में ASI विनोद, HC लोकेश और HC सोनू की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मामले की जांच अभी जारी है।