क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया, आयुर्वेदिक गोलियों की आड़ में हो रही थी अफीम की तस्करी


दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो अफीम को आयुर्वेदिक अनारदाना गोली के रूप में विदेश भेज रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में लुधियाना के मेडिकल स्टोर मालिक ललित आहूजा उर्फ लकी और हरविंदर कुमार उर्फ हर्ष दावर शामिल हैं। इनके कब्जे से कुल 472 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली अफीम बरामद हुई है।

पुलिस को 22 मई को DHL वेयरहाउस में एक संदिग्ध पार्सल की सूचना मिली, जो कनाडा भेजा जा रहा था। जांच में सामने आया कि पार्सल में कपड़े, चॉकलेट और आयुर्वेदिक गोलियों के बीच अफीम छिपाकर भेजी जा रही थी। इसके बाद पुलिस टीम ने लुधियाना में छापेमारी कर ललित को गिरफ्तार किया, जो विदेश में बसे पंजाबी समुदाय को ड्रग्स सप्लाई करता था।

पूछताछ में पता चला कि इस नेटवर्क का मास्टरमाइंड हरविंदर दावर था, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए हिमाचल और उत्तराखंड में छिपता रहा। आखिरकार 26 जून को लुधियाना की पिंडी स्ट्रीट से उसे भी दबोच लिया गया।

पुलिस का कहना है कि आरोपी मेडिकल कारोबार की आड़ में अफीम की गोलियां बनवाकर छोटे-छोटे पार्सल में छिपाकर विदेश भेजते थे, ताकि कोई शक न हो। इस गिरोह के जरिए पहले भी कई खेप विदेश पहुंच चुकी थीं।

क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के नेटवर्क को करारा झटका लगा है और आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *