दिल्ली के शाहदरा जिले में हाल ही में बढ़ रही चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं के बाद AATS टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय ऑटो चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को एक चोरी की महिंद्रा बोलेरो पिकअप के साथ विवेक विहार इलाके से धर दबोचा।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरबजीत सिंह (निवासी तिलक नगर) और सहबान (निवासी मायापुरी) के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि सरबजीत मायापुरी में स्पेयर पार्ट्स की दुकान चलाता है और वह चोरी की गाड़ियों को खरीद कर उनके पुर्जे निकालकर बेचता था। सहबान उसकी गोदाम में मजदूरी करता था और नशे की लत पूरी करने के लिए इस गोरखधंधे में शामिल हो गया।
जांच के दौरान पुलिस को सरबजीत की निशानदेही पर बहादुरगढ़ (हरियाणा) स्थित एक गोदाम से एक और चोरी की बोलेरो पिकअप, उसका इंजन और एक अन्य मारुति स्विफ्ट कार मिली, जो अलग-अलग एफआईआर में चोरी दर्ज थीं।
इस कार्रवाई में कुल तीन चोरी की गाड़ियां और एक इंजन बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और गिरोह से जुड़ी और भी कड़ियां जल्द उजागर होंगी