दिल्ली पुलिस की वसंत कुंज साउथ थाना टीम ने इंसानियत और फुर्ती का परिचय देते हुए महज 5 घंटे में 10 साल के लापता बच्चे को सुरक्षित खोज निकाला। ऑपरेशन मिलाप के तहत बच्चे को उसके माता-पिता से मिलाया गया, जिससे परिवार ने राहत की सांस ली।
घटना 19 मार्च 2025 की है, जब रंगपुरी इलाके से एक बच्चे के लापता होने की सूचना पुलिस को मिली। मामला गंभीर होने के चलते एसआई उपेंद्र और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची। बच्चे की तस्वीर लेकर उसे थाने के वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर किया गया और इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, कई लोगों से पूछताछ की और लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कराई। पुलिस की मेहनत रंग लाई और कुछ ही घंटों में बच्चा सुरक्षित मिल गया।
आवश्यक कानूनी प्रक्रियाओं के बाद पुलिस ने बच्चे को माता-पिता के हवाले कर दिया। परिवार ने दिल्ली पुलिस की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।