उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस द्वारा 10 मई को शाम 4 बजे ली-डायमंड बैंक्वेट हॉल में एक प्रभावशाली संपर्क सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसीपी हरेश्वर वी. स्वामी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी रेंज) पुष्पेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
सभा में अपराध नियंत्रण और लंबित मामलों के निपटारे को लेकर गंभीर चर्चा हुई। पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में आने वाली चुनौतियों पर भी बात करते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।
मुख्य अतिथि ने पुलिस बल को अपराध से निपटने के लिए नए दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसी अवसर पर अपराधियों की गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले 25 साहसी नागरिकों को प्रशस्ति पत्र और ₹2000 नकद देकर सम्मानित किया गया।