उत्तर-पूर्वी दिल्ली में AATS/NED की टीम ने ऑटो लिफ्टिंग के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी सरफराज और सुमित मिश्रा के कब्जे से कुल 3 चोरी के ई-रिक्शा बरामद किए गए हैं। सरफराज को ताहिरपुर रेड लाइट के पास जाल बिछाकर गिरफ्तार किया गया, जबकि सुमित को उसकी निशानदेही पर दबोचा गया।
पूछताछ में सामने आया कि सरफराज पहले भी लूट और चोरी के 5 मामलों में शामिल रह चुका है। पुलिस अब गिरोह की पूरी नेटवर्क की जांच में जुटी है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना नंद नगरी में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।